Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, राजस्थान में ली जा रही है कार्यकर्ताओं की राय

कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, राजस्थान में ली जा रही है कार्यकर्ताओं की राय

पार्टी फिलहाल लोकसभा क्षेत्रवार बैठकें कर कार्यकर्ताओं की राय जान रही है

Edited by: Bhasha
Published : January 16, 2019 16:05 IST
Congress starts preparation for upcoming General Elections
Congress starts preparation for upcoming General Elections

जयपुर विधानसभा चुनाव में जीत और राज्य में अपनी सरकार बनने से उत्साहित कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी फिलहाल लोकसभा क्षेत्रवार बैठकें कर कार्यकर्ताओं की राय जान रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में कहा ‘‘हम सब मिलकर मैदान में उतर रहे हैं और तैयारियां शुरू कर दी हैं।’’ 

पार्टी के पदाधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा की। चर्चा में पार्टी के जिला पदाधिकारी और प्रभारी भी शामिल हुए। इससे पहले मंगलवार को बाड़मेर-जैसलमेर, जोधपुर तथा पाली लोकसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई थी। मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत के साथ साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसमें सम्बद्ध लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा राजनीतिक समीकरणों तथा संभावित प्रत्याशियों को लेकर राय ली गयी एवं चर्चा हुई। 

मुख्यमंत्री गहलोत से जब बुधवार को इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘‘ विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को बुला रहे हैं। उनके साथ बैठकर चर्चा कर रहे हैं। उनकी भावना को समझ रहे हैं...उसके बाद सब मिलकर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार के नाम पर गौर करेंगे। अंतिम चयन पार्टी हाईकमान करेगा।’’ आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘हम सब मिलकर मैदान में उतर रहे हैं। हमारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि राज्य की सभी 25 सीटें हम जीत जाएं।’’ 

उल्लेखनीय है कि राज्य में लोकसभा की 25 सीटें हैं। 2015 के पिछले चुनाव में सभी सीटें भाजपा के खाते में गयी थीं। हालांकि बाद में उपचुनाव में दो सीटें कांग्रेस ने जीत लीं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement