चुनावी दंगल के बीच अब एक गीत विवाद का केंद्र बन गया है। दरअसल यह गीत कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान 'अब होगा न्याय' का थीम सॉन्ग है। कल ही कांग्रेस ने इसे लॉन्च किया था। लेकिन इसकी कुछ पंक्तियों पर चुनाव आयोग की आपत्तियों के चलते कुछ ही घंटों के भीतर कांग्रेस को हटानी पड़ी हैं।
अभियान का थीम सॉन्ग ‘मैं ही तो हिन्दुस्तान हूं’ जावेद अख्तर ने लिखा है और संगीत अर्जुना हरजाई ने दिया है। अभियान फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसके छायाकार तुषार कांति राय हैं। वहीं पटकथा अनुजा चौहान ने लिखी है।
कांग्रेस ने रविवार दोपहर एक ईवेंट में चुनाव प्रचार के लिए थीम सॉन्ग को लॉन्च किया था। इसमें स्पष्ट तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा गया था। जिसे लेकर चुनाव आयोग ने आपत्ति जाहिर की थी। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग की मीडिया निगरानी समिति ने शनिवार को इन पंक्तियों पर आपत्ति जताई थी। पंक्तियां हटने के बाद गाने को जारी करने की मंजूरी मिल गई।
आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक विज्ञापनों एवं प्रचार सामग्री को मंजूरी देने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) गठित की है।
अभियान का थीम सॉन्ग ‘मैं ही तो हिन्दुस्तान हूं’ जावेद अख्तर ने लिखा है और संगीत अर्जुना हरजाई ने दिया है। अभियान फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसके छायाकार तुषार कांति राय हैं। वहीं पटकथा अनुजा चौहान ने लिखी है।