भोपाल। सत्ता पर आते ही आचार संहिता को ताक पर रखा जाता है इसका ताजा उदाहरण मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने पेश किया है। भोपाल से दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए सरकार के कैबिनेट बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को रोजगार या व्यवसाय देने का जिक्र कर खुलेआम चुनाव आयोग को ताक पर रह रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के तहत देशभर में चुनाव आचार संहिता लागू है ऐसे में नौकरी की घोषणा या वायदा प्रलोभन माना जाता है, जो चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्ता के दम पर बूथ पर अपने कार्यकताओं को नौकरी या रोजगार देने की बात कर रहे हैं।
भोपाल सीट से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह का मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मेरी विधानसभा के 284 बूथों में आने वाले कार्यकताओं की नौकरी या व्यवसाय की व्यवस्था हम करेंगे। केबिनेट मंत्री पीसी शर्मा दिग्विजय सिंह के खास माने जाते है और उन्ही के कोटे से मंत्री भी बने है। पीसी शर्मा की विधानसभा दक्षिण पश्चिम भोपाल लोकसभा सीट में ही आती है। ऐसे में अपने गुरु को चुनाव जिताने की कवायद में भूल गए चुनावो के दौरान ऐसी घोषणा करना विपक्ष को मौका दे सकता है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा अब इस मुद्दे को आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कर रहे हैं।