Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से मुलाकात, पश्चिम त्रिपुरा सीट पर दोबारा मतदान की मांग

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से मुलाकात, पश्चिम त्रिपुरा सीट पर दोबारा मतदान की मांग

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात की और त्रिपुरा में सत्ताधारी भाजपा द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए पश्चिम त्रिपुरा सीट पर फिर से मतदान कराने की मांग की।

Written by: Bhasha
Published : April 30, 2019 20:14 IST
Election Commission Of India
Election Commission Of India

नई दिल्ली: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात की और त्रिपुरा में सत्ताधारी भाजपा द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए पश्चिम त्रिपुरा सीट पर फिर से मतदान कराने की मांग की। यह जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को दी। पश्चिम त्रिपुरा सीट के लिए चुनाव पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को हुआ था।

त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रद्योत देव बर्मन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात की और पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव रद्द करने की मांग की क्योंकि भाजपा समर्थकों द्वारा चुनाव में व्यापक पैमाने पर धांधली की गई।’’ 

चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाले कांग्रेस नेताओं में जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, अभिषेक मनु सिंघवी, सीट से पार्टी उम्मीदवार सुबल भौमिक के अलावा देव बर्मन भी शामिल थे। भौमिक ने बताया कि चुनाव आयोग को ‘बूथ जैमिंग’ और हिंसा के बारे में सूचित किया गया, जिसके चलते कांग्रेस के चुनाव एजेंट 11 अप्रैल को चुनाव वाले दिन कुल 1,679 मतदान केंद्रों में से 900-1000 केंद्रों में प्रवेश नहीं कर सके।

देव बर्मन ने कहा कि इस संबंध में निर्णय जल्द ही किया जाएगा। पश्चिम त्रिपुरा में चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने पूर्वी त्रिपुरा के लिए चुनाव 18 अप्रैल से 23 अप्रैल के लिए यह कहते हुए स्थगित कर दिया था कि ‘‘वर्तमान कानून एवं व्यवस्था...निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अनुकूल नहीं है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement