Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. नरेंद्र मोदी को पराजित करने के लिए अब तंत्र मंत्र का सहारा ले रही है कांग्रेस: BJP

नरेंद्र मोदी को पराजित करने के लिए अब तंत्र मंत्र का सहारा ले रही है कांग्रेस: BJP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में कालसर्प योग होने तथा उनके एक महिला से हारने की संभावना संबंधी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री को घेरने में नाकामयाब रहने के बाद कांग्रेस अब तंत्र मंत्र का सहारा ले रही है।

Reported by: PTI
Published : April 24, 2019 17:55 IST
Narendra Modi
Narendra Modi

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में कालसर्प योग होने तथा उनके एक महिला से हारने की संभावना संबंधी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री को घेरने में नाकामयाब रहने के बाद कांग्रेस अब तंत्र मंत्र का सहारा ले रही है।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख देवेंद्र भसीन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत का बयान खुद ही इस बात का खुलासा कर रहा है कि प्रधानमंत्री को घेरने के षड्यंत्र में विफल होने के बाद कांग्रेस अब उनके खिलाफ तंत्रमंत्र का सहारा ले रही है।

रावत के हाल में हल्द्वानी में दिए उस बयान पर भसीन प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी की कुंडली में कालसर्प योग है और वे एक महिला से चुनाव हार जाएंगे। रावत ने यह भी कहा कि मोदी ईश्वर से प्रार्थना करें कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव न लड़ें।

प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस का यह बयान उसकी गहरी निराशा, सत्ता पाने की छटपटाहट और गिरी हुई सोच का प्रतीक है। इससे कांग्रेस नेताओं में मोदी जी को लेकर बैठा खौफ़ साफ़ दिखाई देता है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस व दूसरे विपक्षी दल चाहे कोई भी प्रपंच कर लें लेकिन जनता का आशीर्वाद मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि मोदी सत्य की राह पर चल रहे हैं और ईश्वर सत्य की विजय चाहता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement