Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. फडणवीस ने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर शरद पवार पर कसा तंज

फडणवीस ने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर शरद पवार पर कसा तंज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की हाल में की गई घोषणा को लेकर उन पर तंज कसा...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 03, 2019 22:56 IST
devendra fadnavis- India TV Hindi
devendra fadnavis

नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की हाल में की गई घोषणा को लेकर उन पर तंज कसा तथा कहा, ‘‘भाजपा के खिलाफ उतरने वाली टीम के कप्तान ने खेलने से ही इंकार कर दिया।’’

फडणवीस ने पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए यह बात पवार का नाम लिए बिना कही। उन्होंने जब यह टिप्पणी की तो मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा भंडारा-गोंदिया (लोकसभा क्षेत्र) में ऐसे विपक्षी से मुकाबला कर रही है जिसके कप्तान ने बहुत शुरू में ही मना कर दिया।’’

फडणवीस लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के पवार के निर्णय की ओर संकेत कर रहे हैं। इस बीच यह भी संकेत हैं कि पवार माढा से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह तथाकथित उप कप्तान प्रफुल्ल पटेल ने भी खेलने से मना कर दिया है। (राकांपा) समर्थक नाना पटोले अब नागपुर से लड़ रहे हैं जहां उनका बुरी तरह से हराना तय है और उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी।’’

पटोले नागपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के विरूद्ध उतरे हैं। पटोले ने 2014 में भाजपा के टिकट पर पटेल को भंडारा-गोंदिया सीट से हराया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement