Chhindwara Lok Sabha Chunav Results 2019: मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। यह संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ रहा है और अब उनकी इस पारंपरिक संसदीय सीट से उनके बेटे नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी ने यहां नकुलनाथ के खिलाफ नाथन शाह को मैदान में उतारा है। बसपा से ज्ञानेश्वर गजभिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नकुल कमल नाथ ने 37536 हज़ार वोटों से नाथन शाह को हरा दिया है।
2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कमलनाथ को जीत मिली थी। उन्होंने बीजेपी के चौधरी चंद्रभान सिंह को हराया था। कमलनाथ को 5,59,755 (50.54 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं चंद्रभान सिंह को 4,43,218 (40.02 फीसदी) वोट मिले थे यानी दोनों के बीच जीत हार का अंतर 1,16,537 वोटों का था।