Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. यूपी में अली-बजरंग बली पर सियासत तेज, मायावती का सीएम योगी पर हमला

यूपी में अली-बजरंग बली पर सियासत तेज, मायावती का सीएम योगी पर हमला

मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि एक तरफ लोग राम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग चुनावी स्वार्थ के लिए बजरंग बली और अली के नाम पर बेवजह टकराव पैदा कर रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 13, 2019 10:24 IST
यूपी में अली-बजरंग बली पर सियासत तेज, मायावती का सीएम योगी पर हमला- India TV Hindi
यूपी में अली-बजरंग बली पर सियासत तेज, मायावती का सीएम योगी पर हमला

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बजरंग बली और अली की सियासत को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि एक तरफ लोग राम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग चुनावी स्वार्थ के लिए बजरंग बली और अली के नाम पर बेवजह टकराव पैदा कर रहे हैं।

Related Stories

मायावती ने ट्वीट कर कहा, “रामनवमी की देश और राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं। उनके जीवन में सुख और शांति के लिए कुदरत से प्रार्थना। ऐसे समय में जब लोग श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं तब चुनावी स्वार्थ के लिए बजरंग बली, अली का विवाद और टकराव पैदा करने वाली सत्ताधारी ताकतों से सावधान रहना है।“

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाषण के दौरान अली-बजरंग बली को लेकर दिए गए बयान पर और मायावती को मुस्लिम मतदाताओं से की गई अपील को लेकर नोटिस थमाया था। मायावती ने मुसलमानों से सपा-बसपा गठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा था कि अगर वे कांग्रेस को वोट देंगे तो इससे उनका वोट बंट जाएगा।

इसके जवाब में योगी ने लोकसभा चुनावों की तुलना इस्लाम में अहम शख्सियत ‘अली’ और हिंदू देवता ‘बजरंगबली’ के बीच मुकाबले से की थी। भाजपा नेता ने कहा था, ‘‘अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement