![BJP will win more seats in 2019 Lok Sabha elections as compared to 2014 says Rajnath Singh](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह को भरोसा है कि इस बार (2019) के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पिछली बार (2014) से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी। राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान यह बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को इस बार दो तिहाई बहुमत मिलेगा।
भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा ‘’मैं एक निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनावों में 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलेंगी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 2 तिहाई बहुमत नकारा नहीं जा सकता, 2014 में जनता को प्रधानमंत्री मोदी से जो उम्मीदें थीं वह इस बार विश्वाश में बदल गई हैं।‘’
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में मोदी बनाम सोनिया गांधी या मनमोहन सिंह का चुनाव था लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कौन है? यह अभी तक नहीं पता, विपक्ष को अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम बताना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी से उनके नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर भी सफाई देने की मांग की।