Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोकसभा चुनाव 2019: छत्तीसगढ़ से बीजेपी के सभी चेहरे बदले जाएंगे, नए चेहरों को पार्टी देगी टिकट

लोकसभा चुनाव 2019: छत्तीसगढ़ से बीजेपी के सभी चेहरे बदले जाएंगे, नए चेहरों को पार्टी देगी टिकट

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ अपने सभी 10 मौजूदा सांसदों को इस चुनाव में टिकट नहीं देगी। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की राज्य ईकाई ने केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी चिट्ठी में यह अनुशंसा की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 19, 2019 09:31 pm IST, Updated : Mar 19, 2019 11:01 pm IST
BJP- India TV Hindi
BJP

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ अपने सभी 10 मौजूदा सांसदों को इस चुनाव में टिकट नहीं देगी। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की राज्य ईकाई ने केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी चिट्ठी में यह अनुशंसा की है। बीजेपी के सीनियर लीडर अनिल जैन ने इंडिया टीवी संवाददाता को इस बात की जानकारी दी है। फिलहाल दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है जिसमें अंतिम फैसला लिया जाना है। पूर्व सीएम रमन सिंह राजनंदगांव सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

लगभग 10 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर फैसला हो सकता है, मिली जानकारी के मुताबिक जिन 10 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर फैसला आएगा उनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और ओडिशा जैसे बड़े राज्य शामिल हैं।

लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी हो गई है और भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी को छोड़ अधिकतर दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करना शुरू कर दिए हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Lok Sabha Chunav 2019 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लोकसभा चुनाव 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement