Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. दोबारा सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 खत्म करेगी भाजपा, पाकिस्तान अगर एक गोली चलाएगा तो हम गोला से जवाब देंगे: अमित शाह

दोबारा सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 खत्म करेगी भाजपा, पाकिस्तान अगर एक गोली चलाएगा तो हम गोला से जवाब देंगे: अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो कश्मीर को विशेष शक्तियां देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 12, 2019 19:16 IST
BJP to scrap Article 370 if voted back to power: Amit Shah
Image Source : PTI BJP to scrap Article 370 if voted back to power: Amit Shah

शिमला: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो कश्मीर को विशेष शक्तियां देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर कांग्रेस को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने तब कुछ नहीं किया जब पाकिस्तान ने पांच भारतीय सैनिकों के सिर काट लिए लेकिन मोदी सरकार के शासनकाल में बालाकोट में हवाई हमले हुए। शाह ने चंबा जिले के चौगान मैदान में अपनी पहली रैली में कहा कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि हवाई हमले के बजाए ‘‘हमें आतंकवादियों से बातचीत करनी चाहिए।’’ भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘पाकिस्तान अगर एक गोली चलाएगा तो हम गोला से जवाब देंगे।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में निश्चित तौर पर हवाई हमले का शोक मना लेकिन कांग्रेस के कार्यालय में शोक का माहौल था। हवाई हमले के बाद राहुल गांधी का चेहरा पीला पड़ गया जैसे उनके रिश्तेदारों की मौत हुई हो।’’ उन्होंने रविवार को हिमाचल प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित किया। शाह ने कांगड़ा के भाजपा उम्मीदवार किशन कपूर, हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर और शिमला के उम्मीदवार सुरेश कश्यप के लिए प्रचार किया। शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वहां कहा कि राज्य के लिए अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि वह कश्मीर में अफस्पा की समीक्षा करेगी और राजद्रोह कानून के प्रावधानों को संशोधित करेगी।

यह सब उनकी सोच को दर्शाता है लेकिन अगर भाजपा फिर से सत्ता में आती है और मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो अनुच्छेद 370 को निश्चित तौर पर हटा लिया जाएगा। राष्ट्र सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह नीत पूर्व कांग्रेस सरकार ने उस वक्त कुछ नहीं किया जब पाकिस्तान ने पांच भारतीय सैनिकों का सिर कलम कर दिया था लेकिन मोदी शासन के दौरान बालाकोट में हवाई हमले किए गए। पित्रोदा पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “अगर आप 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में सवाल पूछते हैं तो कांग्रेस कहती है, ‘हुआ तो हुआ।’ अगर आप मुंबई के 26/ 11 हमलों और कश्मीरी पंडितों के पलायन के बारे में सवाल पूछते हैं तो कांग्रेस कहेगी ‘हुआ तो हुआ।’

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चेहरा तब पीला पड़ गया था जब मोदी सरकार ने जेएनयू में ‘‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह’’ का नारा लगाने वालों को जेल में डाल दिया और अब उन्होंने पार्टी के घोषणापत्र में देशद्रोह के प्रावधानों में संशोधन की घोषणा कर दी है। शाह ने यह भी कहा कि यह पहला मौका है जब विपक्ष ने भ्रष्टाचार को मुद्दा नहीं बनाया क्योंकि मोदी सरकार के दौरान यह खत्म हो गया। मोदी सरकार के शासन में हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों को गिनाते हुए शाह ने कहा, “मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की प्रक्रिया जारी है। केंद्र में फिर से मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह पूरा किया जाएगा।”

बिलासपुर में अनुराग ठाकुर के समर्थन में प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप अनुराग को रिकॉर्ड अंतर से जिताइए, मैं उन्हें बड़ा नेता बनाना सुनिश्चित करूंगा।’’ सिमरपुर जिले के नाहन में भाजपा प्रमुख ने लोगों से सुरेश कश्यप को समर्थन देने की अपील की। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार इस रैली में मौजूद थे जबकि बिलासपुर की रैली में केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री तथा अनुराग ठाकुर के पिता पी के धूमल मौजूद रहे। कांग्रेस ने कांगड़ा से मौजूदा विधायक पवन काजल को जबकि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री किशन कपूर को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं हमीरपुर से अनुराग ठाकुर के खिलाफ विधायक रामलाल ठाकुर मैदान में हैं। शिमला लोकसभा सीट पर पचाड से भाजपा विधायक सुरेश कश्यप उम्मीदवार हैं जिनका मुकाबला शिमला के विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल धनीराम शांडिल से है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail