लखनऊ। पूरे देश में वोटों की गिनती चल रही है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने सब दलों पर बढ़त बनाई हुई है। यूपी में इस बार भाजपा का मुकाबला सपा-बसपा के गठबंधन से था, इसके बावजूद भाजपा उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 49.2 फीसदी वोट हासिल कर लिए थे, जबकि उसके प्रतिद्वंदी काफी नजर आ रहे हैं। सूबे में अब तक बसपा को 19.6 फीसदी वोट, सपा को 18.1 फीसदी वोट, कांग्रेस को 6.1 फीसदी वोट और आरएलडी को महज 1.55 फीसदी वोट मिले हैं।
गुरुवार को मतगणना शुरु होते ही भाजपा के प्रत्याशियों ने उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर बढ़त बना ली। सूबे दोपहर 12 बजकर 20 मिनट कर उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी 12 लोकसभा सीटों पर जबकि उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महज 7 लोकसभा सीटों पर आगे थे।
उत्तर प्रदेश में अब तक जिन उम्मीदवारों की जीत लगभग तय हो चुकी है उनमें वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, लखनऊ से राजनाथ सिंह, आजमगढ़ से अखिलेश यादव, पीलीभीत से वरुण गांधी, मथुरा से हेमा मालिनी शामिल हैं।