Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. अमित शाह ने NRC को लेकर ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा उनको घुसपैठिए प्यारे लगते हैं

अमित शाह ने NRC को लेकर ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा उनको घुसपैठिए प्यारे लगते हैं

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक चुनावी सभा के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 22, 2019 15:22 IST
BJP President Amit Shah's statement in Malda West Bengal
BJP President Amit Shah's statement in Malda West Bengal

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक चुनावी सभा के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि आजादी के समय देश की मैन्युफैक्चरिंग का 27 प्रतिशत हिस्सा बंगाल से आता था लेकिन अब यह सिर्फ 3 प्रतिशत आता है, उन्होंने कहा कि आजादी के समय बंगाल देश के 32 प्रतिशत लोगों को रोजगार देता था लेकिन अब यह घटकर सिर्फ 4 प्रतिशत रह गया है। 

अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के मुद्दे पर ममता बनर्जी पर निशाना साथा, उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को घुसपैठिए प्यारे लगते हैं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो NRC लेकर आई है उसके ऊपर पश्चिम बंगाल की सरकार राज्य की जनता को गमुराह कर रही है। अमित शाह ने अपने भाषण में नागरिकता संशोधन बिल का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के जरिए उनकी सरकार हर हिंदू बांग्लादेशी शरणार्थी को भारतीय नागरिकता देगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान वॉकआउट किया और उम्मीद है कि राज्यसभा में भी ऐसा ही होगा। 

अमित शाह ने पिछले हफ्ते कोलकाता में ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई विपक्षी दलों की रैली पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रैली कर ली लेकिन रैली में एक बार भी भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा नहीं लगाया गया। उन्होंने कहा कि जिस गठबंधन की रैली में भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा नहीं लगा वे देश का क्या भला करेंगे। 

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ती विसर्जन को लेकर उठे विवाद और उसपर राज्य सरकार के फरमान पर भी अमित शाह ने निशाना साधा, उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन यहां नहीं करें तो क्या पाकिस्तान में जाकर करें? 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement