Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. भाजपा सांसद उदित राज ने कहा-मैं बीजेपी से उम्मीद करता हूं कि वह दलितों को धोका नहीं देगी

भाजपा सांसद उदित राज ने कहा-मैं बीजेपी से उम्मीद करता हूं कि वह दलितों को धोका नहीं देगी

भाजपा ने अभी उत्तर पश्चिम दिल्ली, नई दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 22, 2019 16:18 IST
BJP MP Udit Raj
BJP MP Udit Raj

नई दिल्ली: बीजेपी ने रविवार को दिल्ली की सात लोकसभा सिटों में से चार पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने के बाद उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद उदित राज ने सोमवार को ट्विट कर कहा कि मैंने अपनी पार्टी विलय की, पुरे देश से मेरे करोड़ों समर्थक मेरी टिकट को लेकर बेचैन है। उत्तर पश्चिम दिल्ली से मेरा नाम अभी तक घोषित नही किया।

Related Stories

भाजपा सांसद उदित राज ने लिखा कि अमित शाह जी आपसे कई बार बात करने की कोशिश की एसएमएस भी भेजा एवं  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भी बात करने की कोशिश की मनोज तिवारी जी लगातार कहते रहे है कि टिकट मेरा ही होगा, निर्मला सीतारमण जी से भी कोशिश की लेकिन बात नही हो सकी और अरुण जेटली जी से भी आग्रह किया। उन्होनें कहा कि आखिर में मैं बीजेपी से उम्मीद करता हूं कि वह दलितों को धोका नहीं देगी।

आपको बता दें कि भाजपा ने अभी उत्तर पश्चिम दिल्ली, नई दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इन सीटों से मौजूदा सांसदों के नामों पर विचार किया जा रहा है। बहरहाल, पार्टी इन सीटों से चेहरों को उतार कर आश्चर्य में डाल सकती है, जैसे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को नई दिल्ली सीट। इस सीट से फिलहाल मीनाक्षी लेखी सांसद हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement