Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. AFSPA के मुद्दे पर BJP ने जम्मू-कश्मीर में अपनी सरकार गंवाई है: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

AFSPA के मुद्दे पर BJP ने जम्मू-कश्मीर में अपनी सरकार गंवाई है: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष ने रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर अगले 5 साल में हर घुपैठिए को देश से बाहर कर दिया जाएगा

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 03, 2019 18:25 IST
BJP loose its government on issue of AFSPA in Jammu and Kashmir says Amit Shah- India TV Hindi
Image Source : PTI BJP loose its government on issue of AFSPA in Jammu and Kashmir says Amit Shah

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में AFSPA के मुद्दे पर BJP ने अपनी सरकार गंवाई है, उन्होंने कहा कि हमें सरकार गंवाना मंजूर है लेकिन AFSPA से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना भी साधा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘राहुल बाबा को एयर स्ट्राइक हजम नहीं हो रही, उनके गुरू सैम पित्रौदा कहते हैं कि कुछ लोगों की हरकतों के कारण देश पर हमला नहीं करना चाहिए, क्यों आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या?’

भाजपा अध्यक्ष ने रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर अगले 5 साल में हर घुपैठिए को देश से बाहर कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि घुसपैठिए हमारे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं, वे जम्मू की जनसांख्यिकी को बदलना चाहते हैं, लेकिन जबतक भाजपा सरकार रहेगी तबतक ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष ने लाइन ऑफ कंट्रोल के समीप सुंदरबनी के इलाके में एक चुनावी संबोधन करते हुए,कहा कि यह ऐसा क्षेत्र है जो कठिन से कठिन समय में देश के साथ खड़े रहा। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की समस्या के लिए जवाहर लाल नेहरू को वजह बताया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement