अमेठी: राहुल गांधी का अमेठी दौरा रद्द होने के बाद BJP की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर अमेठी की जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि घमंडी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी ने आज वोटिंग के दिन एक बार फिर अमेठी की जनता को धोखा दिया है। मुझे ये नहीं किया था कि वह अमेठी की जनता को लेकर इनते घमंडी हो जाएंगे कि वोटिंग के दिन भी नहीं आएंगे। लोगों का इतना बड़ा अपमान करने की क्या जरूरत थी।’
बता दें कि आज लोकसभा चुनावों के पांचवे चरण के तहत 7 राज्यों की कुल 51 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेगी। ऐसे में राहुल गांधी को आज अमेठी जाना था लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया। जिस पर अमेठी से BJP की उम्मीदवार और राहुल गांधी की प्रतिद्वंद्वी स्मृति ईरानी ने उनपर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्हें घमंडी कहा। अमेठी में भी आज वोटिंग हो रही है।