Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. ‘हमारे पास ‘किंग’ है, 'किंगमेकर' की जरूरत नहीं’, BJP नेता राम माधव का बयान

‘हमारे पास ‘किंग’ है, 'किंगमेकर' की जरूरत नहीं’, BJP नेता राम माधव का बयान

BJP नेता राम माधव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव और उनके बेटे पर किंगमेकर की तरह उभरने वाले बयान को लेकर कहा कि ‘हमारे पास किंग हैं, हमें किंगमेकर की जरूरत नहीं है।’

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 07, 2019 17:35 IST
Ram Madhav- India TV Hindi
Image Source : PTI Ram Madhav

नई दिल्ली: बीजेपी के महासचिव राम माधव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव और उनके बेटे पर वार किया। राम माधव ने कहा कि ‘मैं केसी राव को जानता हूं, वह किंगमेकर बनने के इच्छा रखते हैं। उनकी पार्टी और उनके बेटे तेलंगाना में कहते हैं कि वह किंगमेकर होंगे। मैं उन्हेंन बताना चाहता हूं कि हमारे पास किंग हैं, हमें किंगमेकर की जरूरत नहीं है।’ राम माधव ने ये बयान केसी राव की पार्टी और उनके बेटे द्वारा किंगमेकर के तौर पर उभरने की बात के हवाले से दिया।

राम माधव ने ये दावा भी किया कि NDA एक बार फिर से पूरे बहुमत के साथ एक स्थिर सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘हमारे कैडर्स से आ रही ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर अगर BJP बहुत ज्यादा अच्छा भी प्रदर्शन नहीं भी कर पाई तब भी वह 2014 की तरह का उमदा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है।’ उन्होंने कहा कि ‘हम NDA के साथ पूरी बहुमत वाली सरकार एक बार फिर से बनाने जा रहे हैं।’

उन्होंने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी उनके नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं मानने वाले बयान पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके लिए सब कुछ ही राजनीति है। उनके भाषणों में कोई दम नहीं है। बंगाल में 'जंगल राज' और तानाशाही है, हिंसा इतनी है कि चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों को तैनात करने के लिए मजबूर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement