नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 184 नाम हैं। मुख्य चुनाव समिति की कई बैठकों के बाद उम्मीदवारों पर सहमति बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। नड्डा ने बताया कि बिहार से बीजेपी के सभी 17 उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं, लेकिन उनका ऐलान नहीं किया।
बता दें कि पिछले चार दिनों से मैराथन बैठकों का दौर जारी था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात के दो-दो बजे तक बैठकर मीटिंग में हिस्सा ले रहे थे। बुधवार की रात भी मीटिंग हुई। तीन दिनों की माथा पच्ची के बाद अब आज होली के दिन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ।
हाइलाइट्स:
- अरुणाचल प्रदेश पूर्व केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू और उधमपुर से जितेन्द्र सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष मेदिनीपुर, केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे।
- जुगल किशोर जम्मू से, डॉ जितेन्द्र सिंह ऊधमपुर से और सोफी यूसुफ अनंतनाग से, सुभाष भामरे धुले से मैदान में उतरेंगे, वहीं हंसराज अहीर चंद्रपुर से और पूनम महाजन मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ेंगे: जेपी नड्डा
- वाराणसी से पीएम मोदी उम्मीदवार होंगे, नोएडा से महेश शर्मा को टिकट मिलेगा, गाजियाबाद से वीके सिंह चुनाव लड़ेंगे, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान को टिकट, अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट, लखनऊ से राजनाथ सिंह, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, बरेली से संतोष गंगवार, उन्नाव से साक्षी महाराज और मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट- जेपी नड्डा
- उत्तराखंड से प्रमुख उम्मीदवार टिहरी गढ़वाल से माया राजलक्ष्मी, नैनीताल से अजय भट्ट, हरिद्वार से आर. पी. निषाद और अल्मोड़ा से अजय टम्टा लड़ेंगे चुनाव।
- भाजपा ने बिहार से पार्टी के सभी 17 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया, नामों की घोषणा गठबंधन सहयोगियों के साथ राज्य में की जाएगी।
- राजस्थान में जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौर, टोंक से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, गंगानगर से निहाल चंद चौहान, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, झुंझनू से नरेंद्र खिंचल, सीकर से सुमेदानंद सरस्वती, अजमेर से भागीरथ चौधरी, पाली से पी पी चौधरी, जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत, जालौर से देवी मानसिंह पटेल, उदयपुर अर्जुनलाल मीणा, चितौड़गढ़ से सीपी जोशी, भीलवाड़ा से सुभाषचंद्र बहेरिया, कोटा से ओम बिरला, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह को लोकसभा टिकट- केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा
- बिहार में बक्सर से अश्विनी चौबे, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, सारण से राजीव प्रताप रूडी, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव और मधुबनी से अशोक यादव को टिकट।
- महाष्ट्र में वर्धा से रामदास तडस, नागपुर से नितिन गडकरी, गडचिरौली-चिमूर से अशोक नेते, चंद्रपुर से हंसराज अहीर को टिकट। झारखंड में हजारीबाग से जयंत सिन्हा और गोड्डा से निशिकांत दुबे लड़ेंगे चुनाव- जेपी नड्डा
- लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 182 नाम हैं। मुख्य चुनाव समिति की कई बैठकों के बाद उम्मीदवारों पर सहमति बनी है। वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी। गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह: जे पी नड्डा
- बीजेपी के 182 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, वाराणसी से मोदी और गांधीनगर से अमित शाह लड़ेंगे चुनाव
- कुछ ही देर में बीजेपी जारी करेगी लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, करीब 182 उम्मीदवारों के नामों के हो सकते हैं ऐलान।
- केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेंगे