नई दिल्ली: बिहार में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सीटों और उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी है। पटना के होटल मौर्या में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें आरजेडी की ओर तेजस्वी यादव कांग्रेस की ओर से शक्ति सिंह गोहिल और मदन मोहन झा मौजूद रहे। आरएलएसपी की ओर से उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन के बाकी नेता इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।
तेजस्वी यादव ने मधेपुरा से शरद यादव, दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी, वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह, गोपालगंज से सुरेंद्र राम, सीवान से बीना साहिब, महाराजगंज से रणधीर सिंह जी, सारण से चंद्रिका राय, हाजीपुर से शिवचंद्र राय, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, अररिया से सरफराज आलम, सीतामढ़ी से अर्जुन राय को आरजेडी का उम्मीदवार बनाया है। तेजस्वी यादव ने बताया कि शिवहर की सीट पर वो बाद में प्रत्याशी घोषित करेंगे।
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, उजियारपुर, काराकाट और जमुई की सीट RLSP को दी गई है। मधुबनी, मुजफ्फपुर और खगड़िया की सीट VIP पार्टी को दिया गया है। HAM के खाते में नालंदा, औरंगाबाद और गया की लोकसभा सीट गई है। कांग्रेस के खाते में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुंगेर, पटना साहिब, सासाराम, वाल्मीकिनगर और सुपोर रई है।
वहीं बिहार में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने सुपौल से रंजीत रंजन, समस्तीपुर (सुरक्षित) से डॉ अशोक कुमार, मुंगेर से नीलम देवी और सासाराम (सुरक्षित) से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है।