नई दिल्ली। बिहार में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सीटों और उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी है। पटना के होटल मौर्या में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें आरजेडी की ओर तेजस्वी यादव कांग्रेस की ओर से शक्ति सिंह गोहिल और मदन मोहन झा मौजूद रहे। आरएलएसपी की ओर से उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन के बाकी नेता इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।
तेजस्वी यादव ने मधेपुरा से शरद यादव, दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी, वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह, गोपालगंज से सुरेंद्र राम, सीवान से बीना साहिब, महाराजगंज से रणधीर सिंह जी, सारण से चंद्रिका राय, हाजीपुर से शिवचंद्र राय, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, अररिया से सरफराज आलम, सीतामढ़ी से अर्जुन राय को आरजेडी का उम्मीदवार बनाया है। तेजस्वी यादव ने बताया कि शिवहर की सीट पर वो बाद में प्रत्याशी घोषित करेंगे।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी
भागलपुर-बुलो मंडल
बांका-जय प्रकाश यादव
माधेपुरा-शरद यादव
दरभंगा-अब्दुल बारी सिद्दिकी
वैशाली-रघुवंश बाबू
गोपालगंज-सुरेंद्र राम
सिवान-हिना साहब
महाराजगंज-रणधीर सिंह
सारन-चंद्रिका राय
हाजीपुर-शिव चंद्र राम
बेगुसराय-तनवीर हसन
पाटलीपुत्र-मीसा भारती
बक्सर-जगदानंद सिंह
जहानाबाद-सुरेंद्र यादव
नवादा-विभा देवी
झांझरपुर-गुलाब यादव
अररिया-सरफराज आलम
सीतामढ़ी-अर्जुन राय
RLSP के प्रत्याशियों की लिस्ट
पूर्वी चंपारण-
उजैरपुर-
काराकाट-
जमूई-बहुदेव चौधरी
कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट
किशनगंज- मोहम्मद जावेद
कटिहार- तारिक अनवर
पुर्णिया- उदय सिंह
सुपौल-रंजीत रंजन
समस्तीपुर-अशोक कुमार
मुंगेर-नीलम देवी
सासाराम-मीरा कुमार
पटना साहिब-
बालमिकी नगर-
HAM(S) के प्रत्याशियों की लिस्ट
नवादा-अशोक कुमार आजाद
औरंगाबाद-उपेंद्र प्रसाद
गया-जीतन राम मांझी
VIP की लिस्ट
मधुबनी-
मुजफ्फरपुर-राजभूषण चौधरी
खगरिया-मुकेश साहनी
वहीं बिहार में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने सुपौल से रंजीत रंजन, समस्तीपुर (सुरक्षित) से डॉ अशोक कुमार, मुंगेर से नीलम देवी और सासाराम (सुरक्षित) से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है।