Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा- मेरा एकमात्र लक्ष्य मोदी को हराकर गुजरात भेजना है

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा- मेरा एकमात्र लक्ष्य मोदी को हराकर गुजरात भेजना है

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और मोदी के खिलाफ चुनाव लड़के का ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एकमात्र लक्ष्य मोदीजी को हराकर गुजरात भेजना है।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 30, 2019 22:26 IST
bhim army chief chandrashekhar
bhim army chief chandrashekhar

वाराणसी: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और मोदी के खिलाफ चुनाव लड़के का ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एकमात्र लक्ष्य मोदीजी को हराकर गुजरात भेजना है।’’

चंद्रशेखर आजाद ने वाराणसी में रोड शो भी किया। उनका रोड शो दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद कचहरी के आंबेडकर चौराहे से शुरू हुआ। अपनी जीत की दावेदारी करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं वाराणसी से चुनाव लड़ूंगा और जीत लूंगा, क्योंकि मई के महीने में मैं किसी हाल में कोई भी चीज हारता नहीं हूं।’’

पत्रकारों से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘देश के 48 खरब रुपए अमीरों के पास हैं और वे गरीबों की खाल उतारने का काम कर रहे हैं। हमें इसका जवाब चाहिए।’’ चंद्रशेखर ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार गरीबों को लूट रही है। उन्होंने यह दावा भी किया कि इस सरकार में 2 करोड़ युवाओं की नौकरियां छीन ली गईं।

वाराणसी में रोड शो की शुरुआत में जैसे ही चन्द्रशेखर का काफिला मिंट हाउस के पास पहुंचा, उनका विरोध होने लगा। यूपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मिलिंद सिंह और छात्र गौरव सिंह ने चंद्रशेखर को काले झंडे दिखाए। काफिले के साथ चल रही पुलिस ने दोनों छात्रों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

यूपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मिलिंद सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर का वह बयान ‘‘देश विरोधी’’ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि संविधान से छेड़छाड़ की गई तो भीमा-कोरे गांव जैसी हिंसा दोहराई जा सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement