Azamgarh Lok Sabha Chunav Results 2019 Live News Updates: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट कुछ चर्चित सीटों में से एक है। मुस्लिम-यादव बहुल इस सीट पर सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव चुनाव लड़ें जिनपर इस गढ़ को बरकरार रखने की चुनौती है। अखिलेश को टक्कर देने के लिए जहां बीजेपी ने दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव 604158 वोटों के साथ विजयी हुए। बीजेपी ने दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' 350089 वोट के साथ काफी पीछे रह गए।
2014 के लोकसभा चुनाव में यहां मुकाबला समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव और बीजेपी के रमाकांत यादव के बीच हुआ था। मुलायम को 3,40,306 मिले जबकि रमाकांत के पक्ष में 277,102 वोट आए। बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली 266,528 मत हासिल कर तीसरे और कांग्रेस के अरविंद कुमार जयसवाल 17,950 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे।