नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी बृहस्पतिवार को अपने खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते समय रो पड़ीं। उन्होंने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं।
आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंफलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे लेकिन हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है। वहीं पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने कहा- 'मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।'
वहीं, गौतम गंभीर ने आतिशी के इस आरोप पर पलटवार किया है। गंभीर ने ट्वीट कर कहा, अरविंद केजरीवाल और आतिशी को मेरा चैलेंज है... मैं घोषणा करता हूं कि अगर यह साबित हुआ कि मैंने ऐसा किया है, तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। यदि नहीं, तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगे?''
भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। शाजिया ने ट्विटर पर लिखा है, ''आप की डर्टी ट्रिक्स काम आ गई। उसी तरह की गंदगी मेरे बारे में उनके ट्रोल्स ने लिखी थी। गौतम गंभीर एक सभ्य व्यक्ति हैं। जाति कार्ड का उपयोग करने के बाद महिला कार्ड का उपयोग न करें! आतिशी हम आपकी तरकीबों से देख सकते हैं।''
हालांकि इस संबंध में गंभीर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।