Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. दीदी के गढ़ में अमित शाह ने दिया चैलेंज, कहा-आ रहा हूं, हिम्मत है तो गिरफ्तार करना

दीदी के गढ़ में अमित शाह ने दिया चैलेंज, कहा-आ रहा हूं, हिम्मत है तो गिरफ्तार करना

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने भतीजे की हार का डर था इसलिए हमारी सभा को दी गई अनुमति रद्द कर दी गई। अमित शाह ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी को 23 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 13, 2019 14:26 IST
Amit Shah targets Mamta Banerjee on cancellation of rally - India TV Hindi
Image Source : PTI Amit Shah targets Mamta Banerjee on cancellation of rally 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अपनी रैली को इजाजत नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा, ''ममता दीदी कहती हैं कि बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोल सकते। मैं इस मंच से जय श्रीराम बोल रहा हूं और यहां से कोलकाता जाने वाला हूं। ममता दीदी हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर लेना।'' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने भतीजे की हार का डर था इसलिए हमारी सभा को दी गई अनुमति रद्द कर दी गई। अमित शाह ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी को 23 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘’ आज मुझे 3 जगह जाना था, जयनगर में तो आ गया मगर दूसरी जगह ममता दीदी के भतीजे की सीट थी। वहां पर हमारे जाने से ममता जी डरती हैं कि भाजपा वाले इकट्ठे होंगे तो भतीजे का तख़्त उल्टा हो जाएगा इसलिए उन्होंने हमारी सभा की परमिशन कैंसिल कर दी’’

अमित शाह ने कहा ‘’ममता दीदी मानती हैं कि उन्हें घुसपैठियों के वोट चाहिए। ममता दीदी के राज में दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं मिलती, सरस्वती पूजा करने पर उनके गुंडे मारपीट करते हैं। 23 मई को जो मतगणना होने वाली है उसके लिए 19 मई को ममता का तख़्त पलट दीजिए’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘’मैं गारंटी देता हूं पूरे बंगाल में शान के साथ फिर से दुर्गा पूजा हो सके ऐसा माहौल यहां भाजपा की सरकार बनाएगी, बंगाल की जनता ने तय किया है की वो इस बार 23 से ज्यादा सीटें हमारे नेता मोदी जी की झोली में डालने जा रहे हैं’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement