बारामबा: ओडिशा के बारामबा में जनसभा को संबोधित करते हुए BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि ‘राहुल गांधी और कांग्रेस देश को सुरक्षित नहीं कर सकते वो तो बस हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद बोलकर पूरी दुनिया में हिंदू धर्म को बदनाम कर सकते हैं। भाजपा ने तय किया है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भगवा आतंकवाद शब्द के जन्मदाता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारेगी।’
अमित शाह ने कहा कि ‘राहुल बाबा देश को सुरक्षित कर सकते हैं क्या? ये तो देश में हिंदू भगवा आतंवाद कहकर हिंदुओं को बदनाम ही कर सकते हैं। उनकी सरकार थी उन्होंने समझौता एक्सप्रेस पर हुए हमले में कहा था कि हिंदू टेरर, भगवा आतंकवाद है।’ शाह ने हमला जारी रखते हुए कहा कि ‘थब साधुओं को जेल में डाला गया है। इस मामले पर कोर्ट का फैसला आया तो कोर्ट ने कहा भगवा आतंकवाद काल्पनिक है।’
वहीं, इसके अलावा ओडिशा के बारे में बात करते हुए उन्होंने वहां की सरकार पर हमला किया। शाह ने कहा कि ‘ओडिशा के अंदर लोकतंत्र समाप्त हो गया है। लोकतंत्र में जनता अपने विधायक और सांसद चुनती है। लेकिन, नवीन बाबू ने यहां ऐसा तंत्र बनाया है कि सांसद, विधायक नौकर बनकर खड़े हैं और बाबू राज कर रहे हैं। अगर बाबू राज ओडिशा में समाप्त करना है तो भाजपा की सरकार बनानी पड़ेगी।’