राजनंदगांव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद दो जगह मातम छाया था, एक पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में। ये कांग्रेस पार्टी आतंकियों से ईलू-ईलू कर सकती है, हम नहीं कर सकते। हमारी नीति स्पष्ट है, वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला दागा जाएगा।
अमित शाह ने 9 अप्रैल को नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का जिक्र किया और कहा कि उनकी हत्या से राजनीतिक षड्यंत्र की बू आ रही है। मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो आप सीबीआई जांच का आदेश क्यों नहीं देते।