Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. अमित शाह ने कहा, 'आतंकवादियों को कांग्रेस ईलू-ईलू कह सकती है, हम नहीं'

अमित शाह ने कहा, 'आतंकवादियों को कांग्रेस ईलू-ईलू कह सकती है, हम नहीं'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 12, 2019 18:11 IST
Amit Shah Rajnandgaon Speech
Image Source : ANI Amit Shah Rajnandgaon Speech

राजनंदगांव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद दो जगह मातम छाया था, एक पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में। ये कांग्रेस पार्टी आतंकियों से ईलू-ईलू कर सकती है, हम नहीं कर सकते। हमारी नीति स्पष्ट है, वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला दागा जाएगा।

अमित शाह ने 9 अप्रैल को नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का जिक्र किया और कहा कि उनकी हत्या से राजनीतिक षड्यंत्र की बू आ रही है। मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो आप सीबीआई जांच का आदेश क्यों नहीं देते। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement