नोएडा: लोकसभा चुनावों को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने 11 तारीख को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रहने का आदेश दिया है। वहीं इसके अलावा डीएम बीएन सिंह ने 9 और 10 अप्रैल को उन शिक्षण संस्थानों को बंद रहने के लिए कहा गया है जहां मतदान केंद्र बनाए गए हैं या बनाए जाएंगे। ये आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से लेकर कॉलेजों तक पर लागू होता है।
डीएम बीएन सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में साफ तौर पर लिखा गया है कि अगर किसी संस्थान द्वारा आदेशों की अनदेखी की जाती है तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अधीन वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होनी है।
11 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट समेत 20 राज्यों की कुल 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इसी तरह से फिर दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई, छठें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होना है। फिर 23 मई को चुनाव परिणाम आने हैं।