Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. India TV CNX Opinion Poll: एयर स्ट्राइक के बाद BJP को हो सकता है फायदा, महागठबंधन को नुकसान

India TV CNX Opinion Poll: एयर स्ट्राइक के बाद BJP को हो सकता है फायदा, महागठबंधन को नुकसान

आगामी लोकसभा चुनाव में जब आप वोट डालने जाएंगे तो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्या होगा? इस सवाल के जवाब में 44.02 प्रतिशत लोगों ने आर्थिक मुद्दों को महत्वपूर्ण बताया

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 04, 2019 20:06 IST
Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर जो हवाई हमले किए हैं उससे आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंच सकता है, India TV CNX के ओपिनियन पोल में यह जानकारी निकलकर सामने आयी है।

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर किए गए India TV CNX के ओपिनियन पोल में कुल 5400 लोगों ने भाग लिया जिसमें 2933 पुरुष और 2477 महिलाएं शामिल हैं। यह सर्वे उत्तर प्रदेश के 540 पोलिंग स्टेशनों में किया गया। सर्वे 1-4 मार्च के दौरान किया गया है। सर्वे में कुल 11 सवाल पूछे गए हैं जो इस तरह से हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव में जब आप वोट डालने जाएंगे तो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्या होगा? इस सवाल के जवाब में 44.02 प्रतिशत लोगों ने आर्थिक मुद्दों को महत्वपूर्ण बताया, 24.35 प्रतिशत लोगों ने आतंकवाद, 8.47 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार, 7.65 प्रतिशत ने धार्मिक मुद्दों और 07.10 प्रतिशत ने अन्य मुद्दों को महत्वपूर्ण बताया, 10.41 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल पर अपनी कोई राय नहीं दी।

दूसरे सवाल में पूछा गया कि पाकिस्तान पर भारत द्वारा हाल में की गई एयर स्ट्राइक वोटिंग के दौरान आपकी राय को कितना प्रभावित करेगी? इस सवाल के जवाब में 32.05 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे राय बहुत ज्यादा प्रभावित होगी, 40.65 प्रतिशत ने कहा कि बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होगी और 27.30 प्रतिशत ने कहा कि वे इस बारे में कुछ कह नहीं सकते।

तीसरे सवाल में पूछा गया कि क्या सरकार को सेना पर अपना खर्च बढ़ाना चाहिए? इस सवाल के जवाब में 80.02 प्रतिशत लोगों ने हां और 5.35 प्रतिशत ने नहीं में जवाब दिया, जबकि 14.63 प्रतिशत ने कोई राय नहीं दी।

चौथे सवाल में पुलवामा हमले का जिक्र करते पूछा गया कि क्या भारत-पाकिस्तान समस्या का एकमात्र हल युद्ध है? इस सवाल के जवाब में 62.82 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया। 25.79 प्रतिशत लोगों ने कहा कि युद्ध नहीं चाहिए लेकिन और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जाना चाहिए। 11.39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते।

पांचवें सवाल में पूछा गया कि पुलवामा हमले के बाद सरकार ने जो कदम उठाए, उनसे आप संतुष्ट हैं या असंतुष्ट? इस सवाल के जवाब में 52.37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे संतुष्ट हैं, 20.35 प्रतिशत ने कहा कि वे असंतुष्ट हैं और 24.28 प्रतिशत ने कहा कि इसपर वे कुछ कह नहीं सकते।

Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

छठे सवाल में पूछा गया कि आतंकवाद से निपटने में कौन सी सरकार आपको नेकनीयत वाली लगी? इस सवाल के जवाब में 48.99 प्रतिशत लोगों ने मोदी सरकार का नाम लिया, 11.62 प्रतिशत ने मनमोहन सरकार का नाम लिया, 10.48 प्रतिशत ने दोनो सरकारों पर सहमति जताई, 20.81 प्रतिशत ने दोनों को नकारा और 8.10 प्रतिशत ने कहा कि इस बारे में कह नहीं सकते।

Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

Image Source : INDIA TV
Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

सातवें सवाल में पूछा गया कि विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का श्रेय किसे दिया जाना चाहिए? इसके जवाब में 75.41 प्रतिशत ने मोदी सरकार का नाम लिया तो 8.60 प्रतिशत ने पाकिस्तान की सरकार को इसका श्रेय दिया, 10.12 प्रतिशत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसका श्रेय दिया और 5.87 प्रतिशत ने कहा कि इस बारे में कुछ कह नहीं सकते।

Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

Image Source : INDIA TV
Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

आठवें सवाल में पूछा गया कि बालाकोट में भारत की गैर सैन्य कार्रवाई का श्रेय किसे दिया जाना चाहिए? इस सवाल के जवाब में 45.65 प्रतिशत ने एयरफोर्स या सेना को श्रेय दिया, 30.16 प्रतिशत ने मोदी सरकार और 15.49 प्रतिशत ने दोनों को श्रेय दिया। 8.70 प्रतिशत ने कहा कि इस बारे में कुछ कह नहीं सकते।

नौवें सवाल में पूछा गया कि सिर्फ 2 दिन के अंदर विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से रिहायी क्या भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत है? इसके जवाब में 91.78 प्रतिशत ने हां और 2.25 प्रतिशत ने नहीं में जवाब दिया। 5.97 प्रतिशत ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते।

Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

Image Source : INDIA TV
Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

10वें सवाल में पूछा गया कि विपक्षी नेता पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं, क्या आप उनकी मांग का समर्थन करते हैं? इसके जवाब में 56.91 प्रतिशत ने नहीं और 22 प्रतिशत ने हां में जवाब दिया जबकि 21.09 प्रतिशत ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते।

11वें सवाल में पूछा गया अगर कल लोकसभा चुनाव हो जाते हैं तो आप किस पार्टी को वोट करेंगे? इस सवाल के जवाब में 40.95 प्रतिशत ने भारतीय जनता पार्टी, 17 प्रतिशत ने बहुजन समाज पार्टी, 18.03 प्रतिशत ने समाजवादी पार्टी, 11.37 प्रतिशत ने कांग्रेस, 1.09 प्रतिशत ने राष्ट्रीय लोकदल और 11.56 प्रतिशत ने अन्य पार्टियों को वोट देने की बात कही।

India TV CNX ओपिनियन पोल में आए वोट प्रतिशत को अगर सीटों में बदला जाए तो सर्वे के मुताबिक 80 में से 40 सीटें भाजपा के खाते में जा सकती हैं जबकि 16 सीटें बसपा, 18 सपा, 4 कांग्रेस और 1-1 सीट राष्ट्रीय लोक दल और अपना दल को मिल सकती है। इसे अगर गठबंधन के लिहाज से देखें तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 41, महागठबंधन को 35 और यूपीए के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं।

Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

Image Source : INDIA TV
Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

एयर स्ट्राइक से पहले किए गए सर्वे में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 29 सीटें मिलने का अनुमान था जो अब एयर स्ट्राइक के बाद बढ़कर 41 हो गया है, वहीं महागठबंधन को एयर स्ट्राइक से पहले 49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था जो अब घटकर 35 रह गया है। हालांकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को भी एयर स्ट्राइक से 2 सीटों का फायदा हो सकता है, पहले यूपीए को 2 सीट का अनुमान था और अब यह बढ़कर 4 सीट हो गया है।

Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

Image Source : INDIA TV
Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

Image Source : INDIA TV
Air Strike on Pakistan to help BJP in upcoming Lok Sabha Elections says India TV CNX Opinion Poll

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement