नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव प्रचार अभियान में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बार-बार निशाना बनाए जाने के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने उस सरकार को समर्थन दिया था जिसने राजीव को अतिरिक्त सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था।
पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘उनकी हत्या का जिम्मेदार कौन है? विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिलने और बार बार अनुरोध किए जाने के बाद भी भाजपा समर्थित वीपी सिंह सरकार ने उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया था और उन्हें केवल एक पीएसओ दिया था।’’
अहमद पटेल ने ट्वीट करते हुए एक बड़ी चूक कर दी। उनके अनुसार जब राजीव गांधी की हत्या की गई थी उस वक्त केन्द्र में भाजपा समर्थित वीपी सिंह की सरकार थी लेकिन वास्तविकता यह है कि उस दौरान केन्द्र में चंद्रशेखर सरकार थी जिसे कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।
बीजेपी नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी पटेल के आरोपों का जवाब देने में देर नहीं लगाई और ट्वीट कर कहा, 'दिसंबर 1990 से मई 1991 तक, जिस दौरान राजीव गांधी की हत्या की गई उस दौरान कांग्रेस केंद्र में चंद्रशेखर सरकार का समर्थन कर रही थी।'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी पर निशाना साधने के लिए मोदी की आलोचना की है। इससे पहले भी मोदी ने बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए राजीव गांधी को ‘‘भ्रष्टाचारी नंबर एक’’ बताया था। राजीव गांधी 1984 से 1989 तक देश के प्रधामनंत्री रहे थे।