नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लगातार सुनाई दे रहा है। इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के उस बयान से हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस में इसलिए शामिल हुए क्योंकि यह महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मोहम्मद अली जिन्ना, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी, सुभाष चंद्र बोस की पार्टी है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजिद मेमन ने कहा था कि उन्होंने आजादी की लड़ाई में काफी संघर्ष किया था। अब इस कड़ी में कांग्रेस के नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम भी जुड़ गया है।
हरीश रावत ने जिन्ना के बारे में दिया यह बयान
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने जिन्ना के बारे में बोलते हुए कहा कि इतिहास के विशेष पन्ने में जिन्ना का नाम अंकित है। उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यदि बोलते-बोलते, एक क्रम में, लय में कोई व्यक्ति जिन्ना का नाम ले लेता है, तो इतिहास के एक विशेष पन्ने में उनका नाम अंकित तो है ही। रावत ने कहा, ‘मगर मौलाना आजाद और दूसरे लोग देश के विभाजन के खिलाफ खड़े रहे, उन्होंने मुसलमानों को प्रेरित किया कि वे विभाजन के समय भी भारत में ही रहें और जिन्ना ने विभाजन की बुनियाद डाली। तो जिन्ना खलनायक बन गए। और मौलाना आजाद नायक हैं।’
माजिद ने भी किया था शत्रु का समर्थन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता माजिद मेमन ने पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के बयान का बचाव किया था। माजिद ने कहा था कि मोहम्मद अली जिन्ना का भी आजादी की लड़ाई में अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जिन्ना के मुसलमान होने के चलते शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर विवाद हो रहा है और उन्हें देश विरोधी कहा जा रहा है। मेमन ने कहा, 'उन्होंने (जिन्ना) आजादी की लड़ाई में एक बड़ा संघर्ष किया। बस वह एक मुस्लिम थे इस वजह से आप नाराज हैं और शत्रुघ्न सिन्हा को राष्ट्र विरोधी कह रहे हैं।'
अमित शाह का निशाना, शत्रु की सफाई
ओडिशा के मयूरभंज में एक चुनावी सभा में शत्रु के बयान पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस में गए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और अब वह कह रहे हैं कि जिन्ना भी महात्मा गांधी और सरदार पटेल की तरह एक महान व्यक्ति था। कांग्रेस के नेता अब जिन्ना की तारीफ कर रहे हैं, जिसने देश के टुकड़े करवा दिए।’ वहीं, शत्रु ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि ‘मैं महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसे महान लोगों के बारे में बात कर रहा था और मैं मौलाना अबुल कमाल आजाद का नाम लेना चाहता था लेकिन जुबान फिसलने की वजह से मैं जिन्ना का नाम ले बैठा। हालांकि मैं इसके लिए माफी नहीं मांग रहा हूं।’