नई दिल्ली: पंजाब में लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद कांग्रेस में बवाल मच गया है, नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह में टकराव बढ़ गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मांग की है नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्रालय को बदल दिया जाना चाहिए। दरअसल सिद्धू पंजाब में शहरी विकास मंत्रालय देखते हैं और पंजाब में शहरी इलाकों में कांग्रेस का बुरा प्रदर्शन हुआ है। अमरिंदर सिंह ने ये भी कहा है कि बाजवा को गले लगाना कांग्रेस को महंगा पड़ गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान धर्मग्रंथों की बेअदबी पर सिद्धू की टिप्पणी को लेकर वह कांग्रेस आलाकमान से संपर्क करेंगे।चुनाव से एक दिन पहले सिद्धू ने 2015 में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की जांच पर सवाल उठाए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धू के बयान से 'बठिंडा में पार्टी के प्रदर्शन पर असर पड़ा होगा' और चुनाव परिणामों के बाद वह पार्टी आलाकमान से संपर्क करेंगे। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, 'मैं सिद्धू का विभाग बदलना चाहता था क्योंकि वह अपने विभाग को कुशलतापूर्वक नहीं संभाल पा रहे थे।'