Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. इमरान खान कुछ भी कर लें पाकिस्तान में मोदी जी की जीत के पटाखे नहीं फूटने वाले: कांग्रेस

इमरान खान कुछ भी कर लें पाकिस्तान में मोदी जी की जीत के पटाखे नहीं फूटने वाले: कांग्रेस

कांग्रेस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि इमरान एवं आईएसआई मोदी को फिर से प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते हैं ताकि भारत में आंतरिक कलह हो, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 10, 2019 18:29 IST
narendra modi and imran khan
narendra modi and imran khan

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि इमरान एवं आईएसआई मोदी को फिर से प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते हैं ताकि भारत में आंतरिक कलह हो, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान का मोदी के साथ आधिकारिक रूप से गठजोड़ हो गया है इसलिए इस चुनाव में मोदी को वोट देने का मतलब पाकिस्तान को वोट देना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी का पहले नवाज शरीफ से प्यार और अब इमरान खान उनका चहेता यार। इमरान खान जी एक बात समझ लीजिए कि पाकिस्तान में मोदी जी की जीत के पटाखे नहीं फूटने वाले क्योंकि वह चुनाव नहीं जीतने वाले हैं।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आईएसआई चाहते हैं कि भारत में ऐसा प्रधानमंत्री बना रहे जिससे आंतरिक कलह, अशांति हो और जो राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करे और खुद फिल्म की शूटिंग करें, जिससे आतंकवाद फले-फूले, चीन और पाकिस्तान के रिश्ते मजबूत हो, लेकिन भारत अलग-थलग पड़ जाए और भारत की तरक्की रुक जाए। इमरान खान अपने इस मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होने वाले हैं क्योंकि अब होगा न्याय।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश की गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाने का इरादा रखने वाले यह समझ लें कि नरेंद्र मोदी और उनके साथी धराशायी होने जा रहे हैं।’’

इससे पहले सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''पाकिस्तान का मोदी के साथ आधिकारिक रूप से गठजोड़ हो गया है। मोदी को वोट का मतलब पाकिस्तान के लिए वोट।'

दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी के जीतने से भारत के साथ शांति वार्ता और कश्मीर मुद्दा हल होने की संभावनाएं अधिक होंगी। खान ने विदेशी पत्रकारों को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगर भाजपा जीती...कश्मीर पर किसी तरह के समझौता पर पहुंचा जा सकता है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement