नई दिल्ली। एकतरफ देश में ज्यादातर राजनीतिक दल इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का ध्यान 2019 के लोकसभा चुनावों पर है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने 5 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यह पांचों उम्मीदवार पंजाब के लिए घोषित किए गए हैं।
पार्टी ने संगरूर से मौजूदा सांसद भगवंत मान को टिकट दिया है तो फरीदकोट लोकसभा सीट पर पार्टी के मौजूदा सांसद से प्रोफेसर साधू सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा डॉ रवजोत सिंह को होशियारपुर लोकसभा सीट, अमृतसर साहिब सीट से कुलदीप सिंह धालीवाल और आनंदपुर साहिब से नरेंद्र सिंह शेरगिल को लोकसभा का टिकट दिया गया है।
पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीट हैं और पिछली बार आम आदमी पार्टी को वहां 4 सीटें मिली थी और लोकसभा चुनावों में पार्टी सिर्फ वहीं पर अपना खाता खोल पायी थी। पंजाब में लोकसभा चुनावों से उत्साहित होकर आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में और उत्साह के साथ चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि आम आदमी पार्टी ने अकाली दल और भाजपा गठबंधन को तीसरे स्थान पर जरूर धकेला था।