नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनावों के छठे चरण के तहत 12 मई को वोट डाले गए थे। यहां मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा था और किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई थी। हालांकि इसी बीच एक खबर आई है जिसमें ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान पर एक शख्स ने मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाले शख्स का दावा है कि मारपीट के समय अमानतुल्ला के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने विधायक अमानतुल्ला खान और उनके समर्थकों के खिलाफ जामिया नगर में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और धमकी देने का मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने उसके साथ इसलिए मारपीट की है क्योंकि वह खान एवं उनकी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा कि शख्स ने पुलिस को बताया कि खान घटना के वक्त वहां मौजूद थे।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है जब शहर में मतदान समाप्त हो गया था। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। आपको बता दें कि 12 मई को दिल्ली की सातों सीटों पर लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए थे। यहां भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की बात कही जा रही है। इन चुनावों के नतीजे 23 मई को आएंगे।