नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के कार्यक्रम के ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने आयोग पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने 2014 के मुकाबले 2019 में 5 दिन बाद चुनाव तारीखों के ऐलान को लेकर आयोग पर निशाना साधा है और आरोप लगाते हुए पूछा है कि क्या आयोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से संचालित होता है?
संजय सिंह ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा ‘क्या चुनाव आयोग भाजपा कार्यालय से संचालित होता है? 2014 में 5 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई, 5 दिनो में मोदी जी ने कई रैली, सभा कर लिया, आज ग़ाज़ीयाबाद का भाषण के बाद चुनाव की घोषणा, आचार सहिता के बाद पोस्टर तो उतारने ही पड़ेंगे अब आप कह रहे हैं भाजपा सेना के शौर्य का इस्तेमाल न करें’।
चुनाव आयोग ने रविवार सुबह ही ऐलान किया है कि शाम को 5 बजे लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद देशभर में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।