Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. दिल्ली में पिछले साढ़े पांच महीनों में मतदाता सूची में 5.76 लाख मतदाताओं के नाम जुड़े: चुनाव आयोग

दिल्ली में पिछले साढ़े पांच महीनों में मतदाता सूची में 5.76 लाख मतदाताओं के नाम जुड़े: चुनाव आयोग

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) रणबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले साढ़े पांच महीनों में करीब 5.76 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 22, 2019 20:40 IST
5.76 lakh voters added to the electoral roll in the last...
5.76 lakh voters added to the electoral roll in the last five and a half months: Delhi CEO

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) रणबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले साढ़े पांच महीनों में करीब 5.76 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ा है। इसी के साथ योग्य मतदाताओं की कुल संख्या 1.427 करोड़ पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में पहली बार मतदान करने वालों (18-19 की उम्र वालों) की संख्या 2,47,871 है। 

मतदाता सूची के पिछले प्रकाशन के वक्त (18 जनवरी को) योग्य मतदाताओं की संख्या 1,36,95,291 थी। अधिकारी ने कहा कि शहर भर के 30 छोटे गांवों को संवेदनशील माना गया है और कुल 35 लोगों की पहचान शरारती तत्वों के तौर पर की गई है, जिसका मतलब है कि पुलिस इन पर कड़ी नजर रखेगी। दिल्ली में 12 मई को चुनाव मतदान होना है।

बता दें कि 12 मई को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा, जिसके लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी। दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं और सातों ही सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। भाजपा ने 2014 में दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार बाकी पार्टियों की कोशिश है कि भाजपा का विजय रथ रोका जाए।

(इनपुट- भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement