Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. पहले चरण में 27% कांग्रेस और 19% भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले: ADR

पहले चरण में 27% कांग्रेस और 19% भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले: ADR

लोकसभा चुनावों के प्रथम चरण में 27 फीसदी कांग्रेस उम्मीदवारों और 19 फीसदी भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 10, 2019 22:25 IST
Representational Image- India TV Hindi
Representational Image

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के प्रथम चरण में 27 फीसदी कांग्रेस उम्मीदवारों और 19 फीसदी भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह जानकारी एडीआर (एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) इंडिया की रिपोर्ट में दी गई है। चुनाव के पहले चरण में दोनों राष्ट्रीय दलों ने 83-83 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। 

एडीआर की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने पहले चरण में आठ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिनमें से तीन के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ लंबित गंभीर आपरधिक मामलों के बारे में खुद घोषणा की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के छह उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से दो के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

तृणमूल कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों में से किसी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज नहीं हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव के प्रथम चरण में 32 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जिनमें से 19 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आठ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिनमें से केवल एक के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है।

बता दें कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है, वहीं, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को, चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को, पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को, छठवें चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को और सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा।

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement