Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. उत्तर प्रदेश में बजा चुनावी बिगुल, इन 8 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू

उत्तर प्रदेश में बजा चुनावी बिगुल, इन 8 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू

उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार को हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 18, 2019 10:26 IST
यूपी में मुख्य मुकाबला भाजपा, सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच है
यूपी में मुख्य मुकाबला भाजपा, सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच है | PTI Representational

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजते ही पूरे देश में राजनीतिक सरगर्मियां उफान पर हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार को हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि प्रथम चरण की 8 सीटों का नामांकन सोमवार से शुरू हो गया है। प्रत्याशियों को नामांकन के लिए सिर्फ 4 दिन ही मिलेंगे क्योंकि बीच में कई छुट्टियां पड़ रही हैं। 26 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि नाम वापसी 28 मार्च तक की जा सकेगी।

लू ने बताया कि 20 व 21 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। जबकि 23 मार्च को शनिवार व 24 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। इसी कारण पहले चरण के चुनाव के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च तक होगी। 28 मार्च को दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आपको बता दें कि प्रदेश में पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीटों पर लोकसभा चुनाव होने हैं। ये सभी लोकसभा सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पड़ती हैं।

उत्तर प्रदेश में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के महागठबंधन और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। वहीं, अपना दल, राष्ट्रीय लोकदल जैसी छोटी पार्टियों ने भी क्रमश: भारतीय जनता पार्टी और सपा-बसपा के साथ गठबंधन कर रखा है। कभी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रहे शिवपाल यादव भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बैनर तले अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement