Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
  4. राज्यपाल को येदियुरप्पा का पत्र ही उनकी किस्मत का फैसला कर देगा: चिदंबरम

राज्यपाल को येदियुरप्पा का पत्र ही उनकी किस्मत का फैसला कर देगा: चिदंबरम

उनकी यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि कर्नाटक में सरकार का गठन उसके समक्ष दायर मामले में आखिरी निर्णय पर निर्भर करेगा...

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 17, 2018 15:44 IST
Senior Congress leader P Chidambaram addresses a press...- India TV Hindi
Senior Congress leader P Chidambaram addresses a press conference in New Delhi

नई दिल्ली: कर्नाटक में बी एस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज कहा कि येदियुरप्पा द्वारा राज्यपाल को दिया पत्र ही उनकी किस्मत का फैसला कर देगा क्योंकि इसमें 104 से ज्यादा विधायकों के समर्थन की बात शामिल नहीं है। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘राज्यपाल को दिया गया येदियुरप्पा का पत्र उनका भविष्य तय कर देगा। इसमें 104 से ज्यादा के आंकड़े का कोई उल्लेख नहीं है। राज्यपाल ने सरकार बनाने का जो न्यैता दिया है उसमें भी किसी आंकड़े का उल्लेख नहीं है।’’

उनकी यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि कर्नाटक में सरकार का गठन उसके समक्ष दायर मामले में आखिरी निर्णय पर निर्भर करेगा। येदियुरप्पा को कल सरकार गठन का न्यौता मिलने के बाद चिदंबरम ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने बहुमत का जुगाड़ करने के लिए भाजपा को 15 दिन का समय दिया है।

दरअसल, राज्यपाल ने येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्यौता देने के साथ ही विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है। आज सुबह येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। चिदंबरम ने कहा, ''राज्यपाल ने येदियुरप्पा को बहुमत जुगाड़ने के लिए 15 दिनों का समय दिया है। 15 दिन का समय 104 को 111 में बदलने के लिए दिया गया है।’’

राज्य में विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में प्रदेश की 224 सदस्यीय विधानसभा में 222 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 और जदएस+ को 38 सीटें मिली हैं। फिलहाल, बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 112 है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Karnataka Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement