![कर्नाटक विधानसभा...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बेंगलुरू: कर्नाटक में कल विधानसभा चुनाव में 4.97 करोड़ मतदाताओं में से 72.13 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिससे एक रिकार्ड बन गया। यह बात मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) संजीव कुमार ने आज कही और मतदान का संशोधित आंकड़ा दिया। चुनाव अधिकारियों ने कल कहा था कि अनुमानत : 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत 1952 के राज्य विधानसभा चुनाव के बाद से सबसे अधिक है।
कुमार ने रविवार को से कहा, ‘‘मतदान प्रतिशत ने कल रात सभी रिकार्ड तोड़ दिये। मध्य रात्रि तक आंकड़ों से पता चला कि यह 72.13 प्रतिशत था।’’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मतदान प्रतिशत 1952 के विधानसभा चुनाव के बाद से सबसे अधिक था। उन्होंने कहा कि 2013 के विधानसभा चुनाव में 71.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था जो कि पिछले छह विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक था।
2008 और 2004 में यह 65 प्रतिशत, 1989 और 1994 में 69 प्रतिशत था। 1990 में भी यह 69 प्रतिशत था। चुनाव तक जब्त नकदी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 94 करोड़ रूपये नकद, 24.78 करोड़ रूपये कीमत की शराब के साथ ही 66 करोड़ रूपये कीमत के कपड़े, वाहन और इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जब्त किये गए।