नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मेनिफेस्टो जारी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया और कहा कि पीएम सिर्फ अपने मन की बात करते हैं जबकि कांग्रेस का घोषणा पत्र कर्नाटक के लोगों के मन की बात है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने पिछले घोषणा पत्र के करीब पंचानवे फीसदी वादे पूरे किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमने जनता से वादे नहीं किए कि हम आपके लिए क्या करेंगे, अपितु हमने लोगों से पूछा कि आप क्या चाहते हैं।
राहुल ने लोगों से कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र कर्नाटक के लोगों की आवाज है जिसे हमने घर- घर जाकर सुनी है और हमने उनके दिल के हाल को पूछा है। उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो बनाते समय हमारी टीम कर्नाटक के हर जिले में गई और लोगों से राय ली है। हम हर घर हर गली मोहल्ले में पहुंचे और उनसे उनकी बातें पूछी और घोषणापत्र बनाया। वहीं बीजेपी मेनिफेस्टो तीन चार लोग ही बनाते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष पिछले कुछ महीनों में कर्नाटक का छह बार दौरा कर चुके हैं और कांग्रेस में ऐसा पहली बार हुआ है जब उसके अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलोर में अपनी पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किया। इससे भी बड़ी बात यह है कि राज्य स्तरीय घोषणा-पत्र जारी होने के अगले दिन यानी 28 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी क्षेत्रवार घोषणा-पत्र जारी करेगी। इसमें बंगलुरु, बेलगांव, गुलबर्गा और मैसूर के लिए पार्टी का अलग-अलग एजेंडा होगा। कर्नाटक में सभी 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना होगी।