बेंगलुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक की एक चुनावी सभा में एच डी देवगौडा की प्रशंसा करने के एक दिन बाद , जेडीएस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि दोनों दल एक दूसरे से मधुर संबंध बना रहे हैं। देवगौडा ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की उनकी इस टिप्पणी को लेकर निंदा की कि उनकी पार्टी भाजपा का समर्थन करेगी। उन्होंने दावा किया कि जब सिद्धरमैया जेडीएस में थे तो वह 2004 में भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बनना चाहते थे।
देवगौडा के ‘ अपमान ’ को लेकर राहुल गांधी की मोदी द्वारा आलोचना का लगभग समर्थन करते हुए जेडीएस प्रमुख ने कहा कि एक ‘ कन्नड़िगा ’ प्रधानमंत्री बना था और सिद्धरमैया ने कन्नड़िगा के गौरव को ‘‘ खत्म ’’ करने का प्रयास किया। वर्ष 1996 .97 के दौरान केन्द्र की संयुक्त मोर्चा सरकार का नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री रहे देवगौडा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘ कांग्रेस इस तरह से कन्नड़ गौरव को सम्मान देती है। ’’
उन्होंने त्रिशंकु विधानसभा की आशंका से इंकार करते हुए कहा कि 12 मई को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में जेडीएस सत्ता में वापस आएगी। देवगौडा ने कहा , ‘‘ हो सकता है कि मेरी तारीफ करके वह ( प्रधानमंत्री ) सहानुभूति प्राप्त करना चाहते हों। यही हो सकता है। इसका मतलब यह नहीं कि ( भाजपा और जेडीएस के बीच ) कोई सहमति है। ’’