नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की रैली के दौरान कोप्पल और विजयापुरा में अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अब बोलने लगे हैं कि बेटे से कुछ नहीं होना है अब शायद मां ही कुछ कर सके। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए और जीत का दावा करते हुए कहा कि ये लोग अभी से ईवीएम को दोष देने की योजना बनाने में जुट गए हैं।
पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा देश में आज भी 4 करोड़ घर ऐसे हैं, जहां बिजली नहीं है। पीएम ने कहा, बताइए, कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने भारत के लोगों को नर्क की जिंदगी में रहने के लिए मजबूर किया है या नहीं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाज को जाति और समुदाय के नाम पर बांटने में विश्वास करती है , उसकी नीति फूट डालो, राज करो है।