Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
  4. मोबाइल फोन की तरह हैं मोदी, ‘स्पीकर और एयरप्लेन’ मोड में रहते हैं, काम वाले मोड में नहीं: राहुल गांधी

मोबाइल फोन की तरह हैं मोदी, ‘स्पीकर और एयरप्लेन’ मोड में रहते हैं, काम वाले मोड में नहीं: राहुल गांधी

कर्नाटक में अपने चुनावी दौरे के नौवें चरण में राहुल ने मोदी पर उनके खिलाफ निजी हमले करने का आरोप लगाया क्योंकि उन्हें अन्य मुद्दों के बारे में नहीं बोलना होता है...

Reported by: Bhasha
Published : May 08, 2018 8:24 IST
कांग्रेस अध्यक्ष...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

होसकोट/मालुरू: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘पीपीपी कांग्रेस’ कटाक्ष पर तीखा पलटवार करते हुए आज उनकी तुलना ऐसे मोबाइल फोन से की जो ‘स्पीकर और एयरप्लेन’ मोड में रहता है, ‘‘काम’’ वाले मोड में नहीं। कर्नाटक में अपने चुनावी दौरे के नौवें चरण में उन्होंने मोदी पर उनके खिलाफ निजी हमले करने का आरोप लगाया क्योंकि उन्हें अन्य मुद्दों के बारे में नहीं बोलना होता है।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘सेलफोन में तीन मोड होते हैं-पहला काम करने वाला मोड होता है..दो अन्य स्पीकर मोड एवं एयरप्लेन मोड होते हैं। मोदी केवल स्पीकर एवं एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करते हैं। काम वाले मोड का नहीं।’’

उनसे मोदी द्वारा पिछले सप्ताह चुनावी रैली में किए गए उस कटाक्ष के बारे में प्रतिक्रिया देने को कहा गया था जिसमें प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी हार के बाद कांग्रेस ‘पंजाब, पुडुचेरी और परिवार’ कांग्रेस बन रह जाएगी। राहुल ने होसकोटे एवं मालुरू में चुनावी रैलियों को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘आपने देखा एवं सुना होगा, मैं नरेन्द्र मोदी के बारे में बात करता हूं। मैं मुद्दों को लेकर उनसे सवाल करता हूं....किंतु मैं उनके बारे में सम्मान से बात करता हूं। नरेन्द्र मोदी बुजुर्ग हैं, वह वरिष्ठ हैं, 70 साल के होने जा रहे हैं। मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं जो मुझसे बड़े होते हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते क्योंकि पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी येदियुरप्पा भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘वह भ्रष्टाचार के बारे में नहीं बोल सकते क्योंकि येदियुरप्पा उनके बगल में खड़े रहते हैं। वह किसानों के बारे में नहीं बोल सकते क्योंकि उन्हें उन्होंने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) नहीं दिया, बोनस नहीं दिया, उनका कृषि कर्ज माफ नहीं किया।’’

राहुल ने कहा, ‘‘वह दलितों के बारे में नहीं बोल सकते क्योंकि रोहित वेमुला (हैदराबाद का दलित छात्र जिसने आत्महत्या की थी) को उनके लोगों ने मारा था। ऊना में दलितों को उनके लोगों ने मारा। अब बच क्या जाता है? राहुल गांधी, सिद्धारमैया और (मल्लिकार्जुन) खड़गे के बारे में खराब बोलो। वह यही कर रहे हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष कर्नाटक के वर्तमान तीन दिवसीय दौरे में कोलार, बेंगलूरू ग्रामीण, चिक्कबल्लापुर, तुमकुर जिला एवं बेंगलूरू शहर में प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता किंतु यह मोदी की ‘आदत’ है। राहुल ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी आंबेडकर की प्रतिमा के आगे हाथ जोड़ते हैं, उसे मालाएं पहनाते हैं किंतु जिस लक्ष्य के लिए आंबेडकर ने लड़ाई लड़ी, वह उसके लिए नहीं लड़ते।’’ उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में दलितों एवं अल्पसंख्यकों की ‘पिटाई हो रही है, मारा और कुचला जा रहा है।’

भाजपा नेता हेगड़े की संविधान के बारे में कथित टिप्पणी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी ध्यान से सुन लीजिए, आपके पास जितनी भी ताकत, उतनी लगा लीजिए। आप संविधान नहीं बदल सकते क्योंकि कांग्रेस पार्टी आपको ऐसा नहीं करने देगी।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Karnataka Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement