बेंगलुरु: बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि सिद्धरामैया सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा है। कर्नाटक में कानून-व्य़वस्था की बेहद खराब है और आजाद भारत के इतिहास में सिद्धरामैया सरकार सबसे निकम्मी सरकार रही है। उन्होंने कहा कि पांच साल के अंदर प्रदेश में किसानों ने बड़े पैमाने पर और इसकी जरा भी इन्हें परवाह नहीं है। 5 साल में 3500 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की। 173 फीसदी की दर से किसानों की सुसाइड की घटनाएं बढ़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी और येदियुरप्पा पूरे कार्यकाल के सीएम होंगे।
अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 43 फीसदी की कमी आई। किसानों के प्रति बीजेपी की सरकारें संवेदनशील है। अमित शहा ने कहा कि कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होती गई है। कोई अफसर आत्महत्या करने को मजबूर होता है। कहीं होटल में खाना खाते हुए लोगों को गोली मार दी जाती है। आरएसएस- बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की होती रही। अमित शाह ने कहा कि लोगों के अंदर सिद्धारमैया सरकार के प्रति गुस्सा है। इसी वजह से उन्हें दो सीटों पर चुनाव लड़ना पड़ रहा है। लेकिन वे दोनों सीटों पर हारेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस येनकेन प्रकारेण चुनाव जीतना चाहती है।
उन्होंने कहा कि 'नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी ने एक सघन जनसंपर्क अभियान समाप्त किया है.. मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक के जन-जन तक बीजेपी की विचारधारा, केंद्र की उपलब्धियां.. कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की विफलताएं और घोषणा पत्र लेकर हम जनता के पास जाने में कामयाब हुए हैं..400 से ज्यादा रोड शो और रैलियां की..35 से ज्यादा प्रमुख नेताओं ने अपना समय दिया है। पूरी बीजेपी एकजुट होकर जनसंपर्क अभियान में जुटी थी। बादामी में आखिरी ऐतिहासिक रोड शो के साथ प्रचार समाप्त किया। कर्नाटक के अंदर 50 हजार किलोमीटर की यात्रा हुई मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि आजाद भारत की सबसे निकम्मी सरकार रही है। कर्नाटक की जनता के अंदर गुस्सा है।