Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
  4. कर्नाटक विधानसभा चुनाव: तुमकुरु में कांग्रेस के साथ-साथ देवगौड़ा की पार्टी पर भी बरसे PM मोदी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: तुमकुरु में कांग्रेस के साथ-साथ देवगौड़ा की पार्टी पर भी बरसे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के बीच ‘गुप्त’ समझौता हुआ है...

Reported by: Bhasha
Updated : May 05, 2018 15:39 IST
PM Narendra Modi blasts Congress and JD(S) in Karnataka Rally | PTI
PM Narendra Modi blasts Congress and JD(S) in Karnataka Rally | PTI

तुमकूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के बीच ‘गुप्त’ समझौता हुआ है और एच डी देवगौड़ा की पार्टी कांग्रेस का ‘बचाव’ कर रही है। मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्षों से सिर्फ वोट बटोरने के लिये गरीबी हटाने की बात करती रही है जबकि असल में उसने किसानों और गरीबों की अनदेखी की। उन्होंने कहा, ‘चुनावी सर्वेक्षण, राजनीतिक पंडित, हर किसी का यही कहना है कि जेडी (एस) कांग्रेस को नहीं हरा सकती। वे सरकार नहीं बना सकते। अब कर्नाटक में कोई सरकार बदल सकता है तो वह भाजपा है।’

‘कांग्रेस का बचाव कर रही है जनता दल सेक्युलर’

पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर कोई कांग्रेस का बचाव कर रही है तो वह जेडी (एस) है। कांग्रेस और जेडी (एस) के बीच गोपनीय समझौता हुआ है। पर्दे के पीछे से साझेदारी चल रही है।’ मोदी ने कुछ ही दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री एवं जेडी (एस) के वरिष्ठ नेता एच डी देवगौड़ा की प्रशंसा की थी लेकिन आज उन पर निशाना साधा। मोदी ने मांग की कि कांग्रेस यह साफ करे कि उसका जेडी (एस) के साथ कोई गुप्त समझौता हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा कि देवगौड़ा की पार्टी के समर्थन से ही कांग्रेस बेंगलुरु में अपना महापौर बना पाई। 

PM मोदी ने कहा, देवगौड़ा का सम्मान करते हैं
मोदी ने कहा, ‘आखिर आप यह छिपा क्यों रहे हैं? कांग्रेस को इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि वह जनता से सच बोले।’ हालांकि मोदी ने जोर देकर कहा कि वह देवगौड़ा का सम्मान करते हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले देवगौड़ा ने घोषणा की थी कि अगर वह (मोदी) प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह (देवेगौड़ा) आत्महत्या कर लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देवगौड़ा ने उनका विरोध किया था, बावजूद इसके जब वह लोकसभा चुनावों में चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे तब उन्होंने यही कहा था कि जेडी (एस) नेता 100 साल जियें और समाज की सेवा करें।

‘देवगौड़ा की पार्टी पर वोट बर्बाद न करें’
मोदी ने बीते मंगलवार को उडुपी में एक जनसभा के दौरान देवगौड़ा की प्रशंसा की थी और पूर्व प्रधानमंत्री का ‘अनादर’ करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की थी। लेकिन दो दिन बाद ही बेंगलुरु में एक जनसभा में मोदी ने लोगों से कहा कि वे देवगौड़ा की पार्टी का समर्थन कर अपना वोट ‘बर्बाद’ नहीं करें क्योंकि चुनावों में यह पार्टी ‘बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए तीसरे नंबर पर रहने वाली है’। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों से देश पर शासन किया है। अधिकतर समय सिर्फ ‘एक परिवार’ सत्ता में रहा, जिसने गरीबों और किसानों की अनदेखी की है।

‘तुमकुरु के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार’
उन्होंने कहा, ‘वे गरीबी, गरीबी, गरीबी की माला जपते रहे लेकिन जब एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना तो उनकी बोलती बंद हो गई। अब वे गरीबी की बात नहीं करते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि तुमकुरु के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की पिछली कांग्रेस सरकारों की नीतियों के चलते किसानों को नुकसान झेलना पड़ा। मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Karnataka Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement