Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
  4. कर्नाटक चुनाव 2018: अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस- बीजेपी शासित राज्यों में किसान आत्महत्या बेहद कम

कर्नाटक चुनाव 2018: अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस- बीजेपी शासित राज्यों में किसान आत्महत्या बेहद कम

अमित शाह ने भरोसा दिलाया है कि उनकी पार्टी 15 मई को जीतकर राज्य में नई सरकार बनाएगी और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर फैसले लेगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 27, 2018 12:23 IST
बीजेपी अध्यक्ष अमित...- India TV Hindi
Image Source : PTI बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।

बेंगलुरू: कर्नाटक चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेस की है। अमित शाह ने प्रेस से   बात करते हुए राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है। बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस शासित राज्य में किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाया। अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता किसानों के यहां से इकट्ठा किया चावल खाएंगे। कर्नाटक में बीजेपी सरकार अगर बनती है तो महाराष्ट्र की तरह किसानों के हित में फैसले लेगी। इस समय अमित शाह कर्नाटक मे ही हैं। एक दिन पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान सीएम सिद्धारमैया की घड़ी की कीमत पर सवाल खड़े किए थे।’  भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख बी एस येदियुरप्पा के गृह जिले में रैली को संबोधित कर रहे थे। राज्य में आगामी चुनाव में येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर कहा, ‘‘मैं कर्नाटक की जनता से कहना चाहता हूं कि अगर भाजपा को बहुमत मिलता है तो हम येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाएंगे।’’ 

कर्नाटक में दो दिवसीय दौरा कर रहे शाह ने कहा कि पांच साल में सिद्धरमैया सरकार ने लोगों और विकास से दूरी बना ली ।  उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट देंगे तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि किसानों की खुदकुशी के मामले बंद हो जाएंगे।’’ इससे अलग मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त  ओम प्रकाश रावत ने बताया कि राज्य की सभी 224 सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को राज्य में मतगणना होगी। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी कांग्रेस के बीच में है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी जनता दल सेक्युलर क्षेत्रीय दल के तौर पर दोनों पार्टियों को चुनौती देगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Karnataka Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement