Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
  4. Karnataka Elections: राहुल गांधी ने कहा, मोदी के अंदर गुस्सा है, उन्हें मुझमें खतरा दिखाई देता है

Karnataka Elections: राहुल गांधी ने कहा, मोदी के अंदर गुस्सा है, उन्हें मुझमें खतरा दिखाई देता है

भाजपा पर हमले जारी रखते हुए राहुल ने कहा कि जब वे किसी मंदिर में जाते हैं तो भाजपा असहज महसूस करती है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भाजपा को हिंदु शब्द का अर्थ पता है।’’

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 10, 2018 13:14 IST
LIVE: कर्नाटक में हम जीत को लेकर आश्वस्त, कांग्रेस के पास विकास का विजन
Image Source : PTI LIVE: कर्नाटक में हम जीत को लेकर आश्वस्त, कांग्रेस के पास विकास का विजन

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी मंशा जाहिर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उन पर हमला सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे राहुल ने अपना दौरा समाप्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चुनाव राहुल पर नहीं है। मैंने अब प्रधानमंत्री से निपटना सीख लिया है। जब वह जवाब नहीं दे पाते, वह भटका देते हैं।’’ राहुल ने हाल ही में कहा था कि यदि इस बार उनकी पार्टी 2019 के आम चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में ऊभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनेंगे जिसके बाद मोदी ने उनकी आलोचना की थी।

मोदी ने अपनी एक चुनावी रैली में अचरज जताया था कि क्या देश इस पद के लिए इतने अपरिपक्व तथा नामदार नेता को कभी स्वीकार करेगा। इस बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में राहुल ने कहा कि मोदी को उनमें खतरा दिखाई देता है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के अंदर गुस्सा है, उन्हें सबके प्रति गुस्सा है, सिर्फ मैं ही नहीं। उन्हें मुझमें खतरा दिखाई देता है।’’ राहुल ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी साथ ही कहा कि विपक्ष ने प्रचार के दौरान निजी हमले करने से दूरी बनाई है।

भाजपा पर हमले जारी रखते हुए राहुल ने कहा कि जब वे किसी मंदिर में जाते हैं तो भाजपा असहज महसूस करती है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भाजपा को हिंदु शब्द का अर्थ पता है।’’ उन्होंने अपनी मां के इतालवी मूल पर मोदी के प्ररोक्ष आरोपों को भी खारिज किया। राहुल ने कहा, ‘‘मेरी मां इतालवी हैं। उन्हें अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा भारत में गुजारा है। वह कई अन्य लोगों से कहीं अधिक भारतीय हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी विदेश नीति को बर्बाद कर दिया गया है।

LIVE अपडेट्स

-BJP की भारी फौज आज यहां है। इस पर राहुल ने कहा BJP पैनिक हो गयी है, ये लड़ाई कर्नाटक और RSS के बीच है- राहुल गाँधी

-महिलाओं के खिलाफ अत्याचार निश्चित रूप से एक राजनीतिक और राष्ट्रीय मुद्दा है। मोदी बुलेट ट्रेन और अन्य मुद्दों पर बात करना चाहते हैं, लेकिन बुनियादी मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहते- राहुल गाँधी
-चीन जाकर PM ने डोकलाम के बारे में कोई चर्चा नहीं की- राहुल गाँधी
-35 हजार करोड़ की चोरी रेड्डी ब्रदर्स ने की लेकिन PM ने उन्हें 8 सीटें दी है, PM इस बारे में कोई बात नहीं करते- राहुल गाँधी
-दलितों की आवाज हम उठाते हैं बल्कि PM दलितों के मामले में मौन हो गए हैं- राहुल गाँधी
-पूरे कर्नाटक के दौरा किया है बहुत कुछ सीखने को मिला, हमारा प्रचार बहुत बढ़िया रहा, हमने कर्नाटक के सामने एक विज़न रखा- राहुल गाँधी
-विपक्ष ने सिर्फ हम पर निजी हमले किये- राहुल गाँधी
-BJP ने अपना मेनिफेस्टो हमसे कॉपी कर लिया- राहुल गाँधी
-हमें पूरा भरोसा है कि इस बार कर्नाटक में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी- राहुल गाँधी
-सरकार के कार्यक्रम सभी जाति धर्म और वर्ग के लोगों तक हमारे कार्यक्रम पहुँचे हैं- सिद्धरामैया
-अमित शाह और राज्य के बाकी नेता भी निजी हमलों की बजाय और कुछ नहीं किया, मुद्दों को पीछे छोड़ दिया, PM अपनी सरकार और विज़न के बारे बात करते तो जनता को अच्छा लगता- सिद्धरामैया
-BJP ने राष्टीय या राज्य के  मुद्दों पर बात नहीं की सिर्फ राहुल गांधी और मुझ पर निजी हमले किये- सिद्धरामैया
-मोदी जी ने प्रचार में सिर्फ आधारहीन आरोप लगाये, इससे PM के पद की गरिमा कम हो गयी है, उनकी बात अब कॉमेडी शो की तरह हो गयी है ऐसा जनता को लगता है- सिद्धरामैया

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Karnataka Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement