कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 एग्जिट पोल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी दल को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार नहीं है। INDIA TV-VMR एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है और दोनों ही दल बहुमत के आंकड़े से पीछे रहेंगे। वहीं जनता दल (सेक्यूलर) किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रहा है। INDIA TV-VMR एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी-87सीटें, कांग्रेस-97 सीटें, जेडी (एस) -35 सीटें।
वोट प्रतिशत की बात करें तो INDIA TV-VMR एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 35 फीसदी, कांग्रेस को 38 फीसदी, जेडीएस+ को 20 फीसदी और अन्य को 07 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 97 सीटें मिलने का अनुमान है जो कि पिछले चुनाव में उसके प्रदर्शन से काफी कम है। बहुमत के लिए पार्टी को 122 सीटों का आंकड़ा प्राप्त करना है। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को बहुमत के आंकड़ों से करीब 25 सीटें कम मिलने का अनुमान है।
वहीं एग्जिट पोल के मुताबिक 87 सीटों के साथ बीजेपी के दूसरे नंबर रहेगी। एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी बहुमत के आंकड़े से करीब 35 सीटें कम प्राप्त करेगी। हालांकि बीजेपी के नेता पूर्ण बहुमत प्राप्त करने का दावा कर रहे हैं।
ग्रेटर बेंगलोर: INDIA TV-VMR एग्जिट पोल कांग्रेस और बीजेपी में ज़बरदस्त टक्कर है। यहां कुल 30 सीटें हैं और कांग्रेस तथा बीजेपी को 14-14 सीटें मिलने का अनुमान है। दो सीटें जनता दल (एस)-बीएसपी गठबंधन को मिल सकती हैं।
हैदराबाद कर्नाटक (31 सीटें)
INDIA TV-VMR एग्जिट पोल-बीजेपी-87 सीट, कांग्रेस-97 सीट, जेडीएस+35, अन्य-3
INDIA TV-VMR एग्जिट पोल में कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार
Karnataka Elections- Exit Polls result 2018 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कर्नाटक की जनता आज 221 सीटों के लिए मतदान कर रही है। आज मतदान के बाद 15 मई को मतों की गिनती के बाद चुनाव आयोग नतीजों का ऐलान करेगा। गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी बीजेपी, जनता दल, जनता दल (S), बसपा और अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। आज शाम 5 बजे तक70 फीसदी तक मतदान हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि मतदान खत्म होने तक मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकता है। क्या कर्नाटक में मोदी लहर चलेगी या राहुल गांधी का असर दिखेगा? क्या अमित शाह के चुनावी प्रबंधन का कमाल और चाणक्य नीति कर्नाटक में उत्तरप्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव की तरह कमाल दिखाएगी और भाजपा को जबरदस्त जीत मिलेगी या फिर कांग्रेस एक बार फिर से कर्नाटक की जनता का आशीर्वाद लेकर कर्नाटक में अगले पांच साल के लिए सत्ता में वापसी करने में सफल होगी ? ये कुछ ऐसे सवाल है जिनका जवाब तो 15 मई को आधिकारिक रूप ये कर्नाटक चुनाव परिणाम की घोषण के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन मतदान के बाद कई एजेंसिया अपने एग्जिट पोल (Karnataka Elections-Exit Polls result 2018) शाम को जारी करती है। कर्नाटक में मोदी का बजेगा डंका या राहुल की आएगी आंधी? शाम छह बजे से सबसे सटीक EXIT POLL INDIA TV पर जारी है। Karnataka Election EXIT POLL को आप INDIA TV की हिन्दी वेबसाइट www.khabarindiatv.com और अंग्रेजी वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
कर्नाटक विधानसभा का एग्जिट पोल ((karnataka exit poll result 2018 ) आखिर कब रिलीज होगा ?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आज 12 मई को कर्नाटक में मतदान खत्म होने के बाद शाम 6 बजे के बाद देखा जा सकेगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल रिजल्ट ((Karnataka Elections-Exit Polls result) देखने के लिए ऑप ऑनलाइन www.khabarindiatv.com और www.indiatvnews.com को लॉग इन करके देख सकते है।
आप शाम 6 बजे से https://www.khabarindiatv.com/livetv पर क्लिक करके एग्जिट पोल को देश के नंबर वन चैनल IndiaTV को देख सकते हैं।
IndiaTV के youtube चैनल पर कर्नाटक चुनाव का एग्जिट पोल लाइव कब और कैसे देखा जा सकता है ?
आप कर्नाटक चुनाव से संबंधित एक्जिट पोल को को देश के नंबर वन चैनल IndiaTV के Youtube एकाउंट पर क्लिक करें। IndiaTV LIVE | Hindi NEWS 24x7 | Watch TV Channel Live को देखने के लिए क्लिक करें https://www.youtube.com/watch?v=je1zWDTPSLM
क्या www.khabarindiatv.com के फेसबुक पेज पर भी एग्जिट पोल देखा जा सकेगा ?
www.khabarindiatv.com के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/KhabarIndiaTVLive/ पेज पर जाकर भी ऑनलाइन एग्जिट पोल से संबंधित खबर को क्लिक करके पढ़ सकते हैं जहां आपको एग्जिट पोल पर लाइव अपडेट न्यूज को क्लिक करने पर ताजा अपडेट और उससे संबंधित वीडियो देखने को मिलेगा।
आप @https://www.facebook.com/indiatvnews/ फेसबुक पेज पर भी एग्जिट पोल से संबंधित खबरें और वीडियो को क्लिक करके देख सकते हैं।