नई दिल्ली: कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी? मोदी का बजेगा डंका या राहुल की आएगी आंधी। इंडिया टीवी पर सबसे सटीक EXIT POLL का प्रसारण जारी है। आज वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने शिमोगा के शिकारीपुरा में तो केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने पुत्तूर में वोट डाला। जेडीएस के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने हासन जिले के होलेनरसिपुरा में वोट डाला। वहीं राजराजेश्वरी नगर सीट और जयनगर सीट पर वोटिंग टाल दिए गए हैं।
इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि येदियुरप्पा शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका दावा है कि इस सीट से वो कम से कम 50 हजार वोटों से जीतेंगे। इंडिया टीवी से खास बातचीत में येदियुरप्पा ने दावा किया है कि बीजेपी का जैसा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में रहा है उसी तरह के नतीजे कर्नाटक में भी देखने को मिलेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे कर्नाटक में बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा और 15 मई की शाम प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से मिलने जाएंगे।